Posts

Showing posts with the label क्राइम

खोदावंदपुर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर बेगुसराय। दिनांक 19 जनवरी को दिन में शिक्षा संवाद कार्यक्रम हुआ था जिसमे विभिन्न जगहों से बच्चे एवं उनके अभिभावक आए हुए थे।जिसमे विद्यालय के प्रधान मधुसूदन पासवान ने कहा कल रात अज्ञात चोरों के द्वारा इस गेट का ताला काट करके और यहां से डेल कंपनी का डेस्कटॉप, माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर और इनवर्टर सामग्री उठा कर ले गए हैं ।  एक सप्ताह पहले हाई कोर्ट के मान्य उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शिक्षा निदेशक का पत्र प्राप्त हुआ कि परिचारक की नाइट गार्ड की ड्यूटी से नहीं ली जाएगी इस बात की सूचना मिलने के बाद चोरों के द्वारा बाहर से भी अभिभावक लोग आए थे अभिभावक लोग के बीच में ही कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा चोरी कर ली गई और दिन में शिक्षा संवाद में जानकारी दी गई थी  यहां पर कंप्यूटर से पढ़ाई हो रही है आईसीटी लैब स्थापित की जा रही है इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवलप किया जा रहा है और जिसे उन्होंने फायदा उठाया और रात 1:00 से 2:00 बजे के बीच में चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।जिसकी सूचना खोदावंदपुर थाना में लिखित आवेदन ...

गंगा स्नान करने गयी महिला की बस की चपेट में आने से हुई मौत।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर खोदावंदपुर,बेगूसराय। गंगा स्नान करने गयी महिला की बस की चपेट में आने से गंगासागर कोलकत्ता में मौत हो गयी.महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड छह निवासी बाबूलाल दास के 65 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी है.घटना के संदर्भ में मृतका के परिजनों ने बताया कि घर से गंगासागर गंगा स्नान करने के लिए गत 11 जनवरी की बीती रात्री बस रिजर्व कर लगभग 60 महिला पुरुष गये हुए थे. गत 15 जनवरी की अहले सुबह गंगा स्नान से वापस लौटने के क्रम में कोलकत्ता के बाबूघाट स्थित गंगासागर, ट्रांजिट कैंप, गेट नंबर दो के समीप रिजर्व बस के ही चालक गाड़ी पीछे कर रहे थे, तभी बस के पीछे खड़ी महिला बस की ठोकर से अचानक गिर गयी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए एसएसकेएम हॉस्पिटल कोलकत्ता में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ इन्द्राणी दास ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोलकत्ता के साउथ पोर्ट थाना के एसआई साधन मंडल ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ...

*प्रशांत किशोर ने बिहार में राजनीतिक गिरावट की बताई वजह, बोले- यहां समाज के सही लोगों ने पैसे, बाहुबल या जाति के प्रभाव में या डर से राजनीति छोड़ी

Image
रि पोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर बेगुसराय। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जिले के खोदावंदपुर ब्लॉक में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बिहार में राजनीतिक गिरावट की असल वजह को बताया। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक गिरावट आई है उसकी बड़ी वजह यह है कि यहां समाज के सही लोगों ने पैसे, बाहुबल या जाति के प्रभाव में या उसके डर से राजनीति को छोड़ दिया है, राजनीति से अलग हट गए हैं।  *प्लेटो ने सालों पहले कही थी बात, जिस लोकतंत्र में अच्छे लोग भागीदार नहीं बनते, उस समाज में मूर्ख करता है राज: प्रशांत किशोर*  प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज से सैकड़ों साल पहले ग्रीस के दार्शनिक प्लेटो ने अच्छी बात बताई थी। जिस लोकतंत्र में समाज के अच्छे लोग भागीदार नहीं बनते हैं, वहां लोगों को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि समाज का कोई मूर्ख आदमी राजा बनकर शासन करेगा। बिहार में कमोबेश स्थिति वही है, अच्छे समझदार लोग हैं, सही नीयत वाले लोग हैं वो धन-बल के प्रभाव में, बाहुबल के प्रभाव, जाति के प्रभाव में या डर से क...

खोदावन्दपुर पुलिस ने महेश्वर राय हत्याकांड का किया उद्भेदन, पत्नी और उसके प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर/बेगूसराय।  अपने ससुराल फफौत गांव में महेश्वर राय की हुई हत्याकांड का उद्भेदन हो गया है. पुलिस कार्यालय बेगूसराय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 7 जनवरी की रात अपने ससुराल आये समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन वार्ड दस निवासी राम प्रवेश राय के 25 वर्षीय पुत्र महेश्वर राय की गला दबाकर हत्या उसकी पत्नी रानी कुमारी उर्फ रानी राज ने अपने प्रेमी नरहन निवासी मोहम्मद मंसुर के पुत्र मोहम्मद शहजाद उर्फ टेनी के सहयोग से कर दिया गया. रिल्स विडियो बनाने का विरोध करने के कारण पत्नी ने अपनी पति की निर्मम हत्या कर दी. बताते चलें कि खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने आरोपी पत्नी रानी कुमारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. आरोपी शहजाद उर्फ टेनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

ससुराल आए युवक की संदिग्ध मौत,मृत युवक के परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप ।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर बेगुसराय। प्रखंड क्षेत्र के फफौत गांव स्थित अपने ससुराल आए एक युवक की रविवार की रात्रि संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन बाजार स्थित वार्ड नं 10 निवासी राम प्रवेश राय का 22 वर्षीय पुत्र महेश्वर राय है। मृतक की पत्नी ने इस घटना को आत्महत्या बताया है जबकि मृत युवक के परिवार वालों ने इस घटना को हत्या बताते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश्वर राय की शादी 6 वर्ष पूर्व फफौत गांव के वार्ड नं 5 निवासी देवकुमार राय की पुत्री रानी कुमारी के साथ हुई थी। उसे 3 वर्ष का एक पुत्र भी है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि महेश्वर अपने घर से रविवार की संध्या 7 बजे अपने ससुराल फफौत गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था। महेश्वर लगभग 10:30 बजे रात्रि में अपने ससुराल पहुंचा था,उस समय उसकी पत्नी रानी कुमारी अपनेघर में सोई हुई थी । महेश्वर की सास ने अपने दामाद को खाना देकर घर में सोने के लिए बोल डियस और वह भी सोने के लिए चली गई। रात्रि में उसकी ब...

घर में आग लगने से एक गर्भवती महिला समेत चार की मौत।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर तेघड़ा ,बेगूसराय । तेघड़ा अनुमंडल के बछवारा थाना क्षेत्र में नया साल सोमवार की देर रात एक ही परिवार के चार लोग घर आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया। इसमें दो बच्चे और पति-पत्नी शामिल है महिला 2 महीने की गर्भवती थी बताया जा रहा है कि सोते वक्त शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी देखते ही देखते आग ने घर को चपेट में ले लिया पति-पत्नी दोनों बच्चे को बचाने की कोशिश में घर से भाग नहीं पाई इस आग ने आसपास के 6 घरों को भी चपेट में ले लिया घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 08 की है मृतकों में पति नीरज पासवान (33) पत्नी कविता देवी (25) दो बेटे लव (5) और कुश (3) शामिल है गांव वाले ने बताया कि सोते वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने खुद से आकर काबू पाने की कोशिश की है उसे घर के अंदर एक ही परिवार के दो बच्चे और उनके माता-पिता कमरे में सो रहे थे आग लगने के बाद वह बाहर नहीं निकाल सकें नीरज पासवान ट्रैक्टर चालक था बच्चे और पत्नी घर पर ही रहते थे इस घटना में रामकुमार पासवान, शिव पासवान ,गौरी पासवान, ...

कर्ज के बोझ तले दबी महिला ने की आत्महत्या।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  चेरियाबरियारपुर बेगुसराय। थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे एक महिला ने फंदा से झुलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. उक्त मनहूस खबर पूरे मुहल्ले में जंगल के आगे की तरह फ़ैल गई. तथा इस बात की चर्चा होने लगी कि अभी कुछ देर पहले ही तो वह महिला हथपैंचा रूपया उधार मांगने आई थी. बताया जाता है महिला की पहचान संतोष कुमार पासवान की पत्नी लगभग 32 वर्षीय नेहा कुमारी के रूप में हुई है. वहीं सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है.  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने से पूर्व उक्त महिला पूरे मुहल्ले में लोगों से कुछ रूपये उधार मांगने गई थी. परंतु कहीं से उसे उधार रूपया नहीं मिला. फलत: हताश व निराश होकर घर लौटी. तथा अपने लगभग तीन वर्षीय छोटे पुत्र को खेत में काम कर रही सास के पास बांध के समीप पहुंचा दी. तथा वापस घर पहुंच बरामदे पर ही एक साड़ी से फंदा लगाकर झुल गई. घर के आसपास से गुजर रहे लोगों ने बरामदे पर फंदा से झुलते महिला को देखा तो उक्त खबर तुरंत ...

वर्षो से फरार चल रही लाल वारंटी महिला अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर,बेगूसराय। गुप्त सूचना के आधार पर की देर रात स्थानीय पुलिस ने वर्षो से फरार चल रही लाल वारंटी महिला अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारडीसी वी  महिलाएक्स मेघौल पंचायत डीडीडीसीसी से बिदुलिया गांव वार्ड दो निवासी इंदल दास की पत्नी रुणा देवी है.इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में हुए मारपीट की घटना में इस महिला अभियुक्त की तलाश थी.यह महिला अभियुक्त पिछले नौ वर्षों से फरार चल रही थी.जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे इसके घर पर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।