वर्षो से फरार चल रही लाल वारंटी महिला अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर,बेगूसराय।
गुप्त सूचना के आधार पर की देर रात स्थानीय पुलिस ने वर्षो से फरार चल रही लाल वारंटी महिला अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारडीसी वी  महिलाएक्स मेघौल पंचायत डीडीडीसीसी से बिदुलिया गांव वार्ड दो निवासी इंदल दास की पत्नी रुणा देवी है.इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में हुए मारपीट की घटना में इस महिला अभियुक्त की तलाश थी.यह महिला अभियुक्त पिछले नौ वर्षों से फरार चल रही थी.जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे इसके घर पर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावंदपुर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे चाचा-भजीता, सरकार की नीतियों का परिणाम है कि बिहार के बच्चे ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां बनेंगे शिक्षक*