Posts

Showing posts with the label राजनीति

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ, सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर Bihar Politics : नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वो 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह राज्यपाल से मुलाक़ात कर अपना इस्तीफ़ा सौंपा.नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइडेट एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना रही है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं. चिराग साल 2020 से नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ बयान देते रहे हैं. पहले नीतीश ने 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद वे 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. नीतीश के पास भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. इस्तीफे के 6 घंटे बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम समेत 9 लोग शपथ ले रहे हैं. भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं. जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए...

नीतीश कुमार NDA में वापसी कर सकते हैं.BJP और JDU में बात बन गई है.

Image
Bihar Political News:  नीतीश कुमार NDA में वापसी कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, BJP और JDU में बात बन गई है. हालांकि, अभी CM पद पर नीतीश कुमार ही बने रहेंगे. लोकसभा चुनाव तक फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा।Bihar Politics Latest Update: बिहार में जारी सियासी खींचतान और मुलाकातों के बीच आज का दिन काफी अहम हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं. बीजेपी ने आज दिल्ली में बिहार के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. बिहार बीजेपी के नेता प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव समेत कुछ अहम नेता आज दिल्ली पहुंचेंगे और शाम को बीजेपी मुख्यालय में मंथन होगा. बता दें कि पटना से लेकर दिल्ली तक में कई बैठकें हो चुकी हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक बार फिर से BJP और JDU के बीच बात बन सकती है. बहुत मुमकिन है कि नीतीश और बीजेपी के बीच आज गठबंधन का ऐलान हो जाए. हो सकता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने रहें। 'सारे हालात पर हमारी नजर' बिहार में बदलते राजनीतिक हालात पर लोजपा नेता चिराग पासवान की प्रतिक्रिया भी ...