Bihar Politics: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ, सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर Bihar Politics : नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वो 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह राज्यपाल से मुलाक़ात कर अपना इस्तीफ़ा सौंपा.नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइडेट एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना रही है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं. चिराग साल 2020 से नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ बयान देते रहे हैं. पहले नीतीश ने 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद वे 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. नीतीश के पास भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. इस्तीफे के 6 घंटे बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम समेत 9 लोग शपथ ले रहे हैं. भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं. जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए...