खोदावन्दपुर पुलिस ने महेश्वर राय हत्याकांड का किया उद्भेदन, पत्नी और उसके प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर/बेगूसराय। 
अपने ससुराल फफौत गांव में महेश्वर राय की हुई हत्याकांड का उद्भेदन हो गया है. पुलिस कार्यालय बेगूसराय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 7 जनवरी की रात अपने ससुराल आये समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन वार्ड दस निवासी राम प्रवेश राय के 25 वर्षीय पुत्र महेश्वर राय की गला दबाकर हत्या उसकी पत्नी रानी कुमारी उर्फ रानी राज ने अपने प्रेमी नरहन निवासी मोहम्मद मंसुर के पुत्र मोहम्मद शहजाद उर्फ टेनी के सहयोग से कर दिया गया.
रिल्स विडियो बनाने का विरोध करने के कारण पत्नी ने अपनी पति की निर्मम हत्या कर दी. बताते चलें कि खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने आरोपी पत्नी रानी कुमारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. आरोपी शहजाद उर्फ टेनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावंदपुर सीएचसी के टीम संक्रमित बीमारियो के लक्षण की जांच को लेकर पहुंची घुमंतू समुदाय के बीच।