Posts

Showing posts with the label निधन

बरियारपुर पश्चिमी के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, का निधन।शवयात्रा में उमड़ पड़ी समर्थकों की भीड़।

Image
रिपोटर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर/बेगूसराय।  बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वर्तमान मुखिया 65 वर्षीय बाबू प्रसाद वर्मा का असामयिक निधन बुधवार को बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र के सामाजिक- राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, पंचायत व वार्ड प्रतिनिधियों, पेंशनरों, शिक्षकों समेत आमजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. वे बिहार पेंशनर समाज प्रखंड इकाई खोदावन्दपुर के सदस्य भी थे. मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत मुखिया पहली बार पंचायत चुनाव जीते थे, इससे पूर्व वह शिक्षक थे. सेवानिवृत्त के उपरांत मुखिया बने थे. मुखिया स्व वर्मा काफी मिलनसार व ईमानदार थे, जिसके कारण दो वर्षों के कार्यकाल में ही पूरे इलाके में काफी लोकप्रिय हो गये. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये. मुखिया स्वर्गीय वर्मा के निधन पर बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक व स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर व...