खोदावंदपुर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर बेगुसराय।
दिनांक 19 जनवरी को दिन में शिक्षा संवाद कार्यक्रम हुआ था जिसमे विभिन्न जगहों से बच्चे एवं उनके अभिभावक आए हुए थे।जिसमे विद्यालय के प्रधान मधुसूदन पासवान ने कहा कल रात अज्ञात चोरों के द्वारा इस गेट का ताला काट करके और यहां से डेल कंपनी का डेस्कटॉप, माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर और इनवर्टर सामग्री उठा कर ले गए हैं । 
एक सप्ताह पहले हाई कोर्ट के मान्य उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शिक्षा निदेशक का पत्र प्राप्त हुआ कि परिचारक की नाइट गार्ड की ड्यूटी से नहीं ली जाएगी इस बात की सूचना मिलने के बाद चोरों के द्वारा बाहर से भी अभिभावक लोग आए थे अभिभावक लोग के बीच में ही कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा चोरी कर ली गई और दिन में शिक्षा संवाद में जानकारी दी गई थी 
यहां पर कंप्यूटर से पढ़ाई हो रही है आईसीटी लैब स्थापित की जा रही है इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवलप किया जा रहा है और जिसे उन्होंने फायदा उठाया और रात 1:00 से 2:00 बजे के बीच में चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।जिसकी सूचना खोदावंदपुर थाना में लिखित आवेदन दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे चाचा-भजीता, सरकार की नीतियों का परिणाम है कि बिहार के बच्चे ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां बनेंगे शिक्षक*