Posts

Showing posts with the label लापरवाही

खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डयूटी से डॉक्टर गायब, मरीजों को ऑनलाइन ईलाज मोबाईल के माध्यम से किया गया।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर , बेगूसराय।  बिहार में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए नीतीश सरकार अस्पतालों को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित कर रही है. डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का बहाली की जा रही है और प्रदेश की आवाम को मुफ्त में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की वादा करती है. इसी कड़ी में सदर अस्पताल बेगूसराय को प्रदेश का सर्वोत्तम अस्पताल होने का खिताब भी मिला है, लेकिन बेगूसराय जिला में धरातल पर व्यवस्था सच्चाई से कोसो दूर है. इसी का एक नमूना सोमवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में देखने को मिला, जहां अस्पताल से ऑन डियूटी से डॉक्टर गायब थे. आखिर क्या है पूरा मामला सूत्रों के अनुसार मिला जानकारी:- 18 दिसम्बर की सुबह लगभग सात बजे मेघौल गांव के वार्ड पांच निवासी नितेश कुमार की फुआ 70 वर्षीय मंजू कुमारी सिर में चक्कर, उल्टी और दस्त से परेशान होकर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचती है, जहां एक भी डॉक्टर डयूटी पर मौजूद नहीं थे. अस्पताल में डियूटी पर मौजूद सिर्फ दो नर्स थी, जिसमें जीएनएम बच्ची देवी और एएनएम प्रमिला कुमारी मौजूद थी. उन दोनों ने...