खोदावंदपुर सीएचसी के टीम संक्रमित बीमारियो के लक्षण की जांच को लेकर पहुंची घुमंतू समुदाय के बीच।

रिपोटर* अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर,बेगुसराय।
खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में में खसरा फैल रहा है। अब तक इन इलाकों में लगभग 10 बच्चों में खसरा के लक्षण मिलने की सुचना प्राप्त हो रही है। संक्रमित बच्चों को ANM और आशा के माध्यम से दवा उलब्ध कराई गयी है.
यह संक्रमण घुमंतू समुदाय में विशेष रूप से फैल रहा है। इसका कारण बच्चों का समय पर टिकाकरण नहीं होना भी माना जा रहा है.बताते चलें कि कल जब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर ब्लड सैंपल लेने के लिए पहुंची तो घुमंतू समुदाय के सभी परिवार अपने झुग्गी झोपड़ी छोड़कर घंटे तक गायब रहे।
प्रखंड से लेकर जिला तक की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जनप्रतिनिधि भी यहां पर लोगों को समझने का कार्य किया लेकिन घुमंतु समुदाय ने उनकी एक नहीं मानी. यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटे तक चलता रहा अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम को खाली हाथ बिना सैंपल लिए वापस लौटना पड़ा.आज तड़के सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी की नवनीत नमन अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ सत्र स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर काफी मस्सकत के बाद ब्लड सैंपल लेने में सफल हुए. 
मौक़े पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, बी सी एम वकील मोची, यूनिसेफ़ से रंजीत कुमार, डब्लू एच ओ से मृत्युंजय कुमार, एएनएम विमला कुमारी लैब टेक्नीशियन केशव कुमार उपस्थित रहे.

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावंदपुर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे चाचा-भजीता, सरकार की नीतियों का परिणाम है कि बिहार के बच्चे ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां बनेंगे शिक्षक*