घर में आग लगने से एक गर्भवती महिला समेत चार की मौत।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर
तेघड़ा ,बेगूसराय ।
तेघड़ा अनुमंडल के बछवारा थाना क्षेत्र में नया साल सोमवार की देर रात एक ही परिवार के चार लोग घर आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया। इसमें दो बच्चे और पति-पत्नी शामिल है महिला 2 महीने की गर्भवती थी बताया जा रहा है कि सोते वक्त शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी देखते ही देखते आग ने घर को चपेट में ले लिया पति-पत्नी दोनों बच्चे को बचाने की कोशिश में घर से भाग नहीं पाई इस आग ने आसपास के 6 घरों को भी चपेट में ले लिया
घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 08 की है मृतकों में पति नीरज पासवान (33) पत्नी कविता देवी (25) दो बेटे लव (5) और कुश (3) शामिल है गांव वाले ने बताया कि सोते वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने खुद से आकर काबू पाने की कोशिश की है उसे घर के अंदर एक ही परिवार के दो बच्चे और उनके माता-पिता कमरे में सो रहे थे आग लगने के बाद वह बाहर नहीं निकाल सकें नीरज पासवान ट्रैक्टर चालक था बच्चे और पत्नी घर पर ही रहते थे
इस घटना में रामकुमार पासवान, शिव पासवान ,गौरी पासवान, राम शंकर पासवान एवं अजय पासवान का घर जलकर राख हो गया स्थानीय लोग मधुसूदन पासवान ने बताया की शॉर्ट सर्किट से आग लगी है आग लगने से पूरा घर जलने लगा मृतक महिला भी गर्भवती थी कोई किसी को नहीं बचा सका बच्चों को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन निकल नहीं पाया। यह काफी दुखद घटना है। बिहार सरकार से मुआवजा की मांग करता हूं। सरकार को मदद करना चाहिए।
वही मौके पर तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई थी इसमें पति-पत्नी और दो बच्चे की मौत हो गई फिलहाल पति और पत्नी की शव की तलाश जारी है फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की है लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था की सारा सामान जलने लगा घटना के सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, पूर्व विधायक और भाकपा के जिला मंत्री अवधेश राय सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने शव की स्थिति देखकर पंचनामा कराकर अंतिम संस्कार करने की मांग की है इसके साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा भी देने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावंदपुर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे चाचा-भजीता, सरकार की नीतियों का परिणाम है कि बिहार के बच्चे ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां बनेंगे शिक्षक*