कर्ज के बोझ तले दबी महिला ने की आत्महत्या।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
चेरियाबरियारपुर बेगुसराय।
थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे एक महिला ने फंदा से झुलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. उक्त मनहूस खबर पूरे मुहल्ले में जंगल के आगे की तरह फ़ैल गई. तथा इस बात की चर्चा होने लगी कि अभी कुछ देर पहले ही तो वह महिला हथपैंचा रूपया उधार मांगने आई थी. बताया जाता है महिला की पहचान संतोष कुमार पासवान की पत्नी लगभग 32 वर्षीय नेहा कुमारी के रूप में हुई है. वहीं सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है. 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने से पूर्व उक्त महिला पूरे मुहल्ले में लोगों से कुछ रूपये उधार मांगने गई थी. परंतु कहीं से उसे उधार रूपया नहीं मिला. फलत: हताश व निराश होकर घर लौटी. तथा अपने लगभग तीन वर्षीय छोटे पुत्र को खेत में काम कर रही सास के पास बांध के समीप पहुंचा दी. तथा वापस घर पहुंच बरामदे पर ही एक साड़ी से फंदा लगाकर झुल गई. घर के आसपास से गुजर रहे लोगों ने बरामदे पर फंदा से झुलते महिला को देखा तो उक्त खबर तुरंत पूरे मुहल्ले में फ़ैल गई. 
फंदा से झुलता महिला के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुट गई. जबकि मौके पर पहुंचे पंसस अजय शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मो साजन आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया. तथा परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावंदपुर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे चाचा-भजीता, सरकार की नीतियों का परिणाम है कि बिहार के बच्चे ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां बनेंगे शिक्षक*