Posts

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर बेगुसराय खोदावंदपुर। बेगुसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत तमाम छोटे-बड़े मंदिरों में सुबह पांच बजे पहली आरती के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। सुबह की आरती में शामिल हर भक्त झूमने से स्वयं काे नहीं रोक सका। इसके बाद पूजा अर्चना और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हुआ और आधी रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति के श्रद्धालुओं ने भी पूजा अर्चना की। तीन बच्चों ने मिलकर की थी 2010 में जन्माष्टमी की शुरुआत 12 से 15 साल के तीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत हुआ ।पूजा पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण का जयघोष गूंजता रहा और भगवान श्रीकृष्ण को झूला झूलाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। बच्चे भी झूला झूलाने में पीछे नहीं रहे।छोटे बच्चे भगवान श्रीकृष्ण बनकर पूजा पंडाल में पहुंचे। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रसाद के रूप में पेड़ा, लड्डू, और माखन-मिश्री वितरित किए गए। मध्यरात्रि को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। दरअसल जन्माष्टमी की मध्यरात्रि का समय विशेष रू...

खोदावंदपुर सीएचसी में आशा दिवस को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के बीच एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।

Image
रिपोर्टर: अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर,बेगुसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में शनिवार 4 मई को प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर दिलीप कुमार के नेतृत्व में आशा दिवस को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। बी सी एम वकील मोची और यूनिसेफ से बीएमसी रंजीत कुमार ने बताया कि बैठक में सभी आशा कार्यकर्ताओं के साथ टीकाकरण कार्यक्रम के तहत ड्युलिस्ट रजिस्टर और सर्वे रजिस्टर का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान अपूर्ण सर्वे रजिस्टर का शीघ्र अद्यतन करने का आशाकार्यकर्ताओं को निर्देश दिए. साथ ही लाभार्थी को नियमित देखभाल एवं आर आई के बारे में बताया गया.  आशा दिवस कार्यक्रम में डॉ दिलीप कुमार ने सभी आशा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया जिनकी वजह से पिछले वित्तीय वर्ष में मिशन परिवार विकास में महिला बंधयाकरण शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकी है साथ ही अंतरा एवं प्रसव पश्चात कॉपर टी के वृद्धि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किए।  लेखापाल अशोक कुमार ने सभी आशा को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत संपूर्ण ट...

खोदावंदपुर सीएचसी में ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन के संबंध में एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर। खोदावंदपुर, बेगुसराय। ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावनपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में डब्लू एच ओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ गीतिका शंकर के द्वारा प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कर्मियों को माइक्रो प्लान के अनुसार निर्धारित सत्र स्थल पर डीयू सर्वे के अनुसार टीकाकरण एवं युवीन पोर्टल पर उसे सर समय संधारण करने का आदेश दिया।मौके पर डॉ गीतिका शंकर के द्वारा बताया गया कि 1 वर्ष से ऊपर का कोई भी बच्चा पेंटा वन अथवा डीपीटी1 से वंचित न रहे.  मीजल्स रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार को पिछले एक वर्ष का डाटा निकाल कर स्वास्थ्यकेंद्र वार समीक्षा करने का आदेश दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मीजल्स एवं रूबेला डोज़ 1 और 2 से छूटे हुए बच्चों का लाइन लिस्टिंग करते हुए उन्हें प्रतिरक्षित किया जा सके...

खोदावंदपुर सीएचसी के टीम संक्रमित बीमारियो के लक्षण की जांच को लेकर पहुंची घुमंतू समुदाय के बीच।

Image
रिपोटर* अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर,बेगुसराय। खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में में खसरा फैल रहा है। अब तक इन इलाकों में लगभग 10 बच्चों में खसरा के लक्षण मिलने की सुचना प्राप्त हो रही है। संक्रमित बच्चों को ANM और आशा के माध्यम से दवा उलब्ध कराई गयी है. यह संक्रमण घुमंतू समुदाय में विशेष रूप से फैल रहा है। इसका कारण बच्चों का समय पर टिकाकरण नहीं होना भी माना जा रहा है. बताते चलें कि कल जब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर ब्लड सैंपल लेने के लिए पहुंची तो घुमंतू समुदाय के सभी परिवार अपने झुग्गी झोपड़ी छोड़कर घंटे तक गायब रहे। प्रखंड से लेकर जिला तक की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जनप्रतिनिधि भी यहां पर लोगों को समझने का कार्य किया लेकिन घुमंतु समुदाय ने उनकी एक नहीं मानी.  यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटे तक चलता रहा अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम को खाली हाथ बिना सैंपल लिए वापस लौटना पड़ा. आज तड़के सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी की नवनीत नमन अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ सत्र स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर ...

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ, सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर Bihar Politics : नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वो 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह राज्यपाल से मुलाक़ात कर अपना इस्तीफ़ा सौंपा.नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइडेट एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना रही है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं. चिराग साल 2020 से नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ बयान देते रहे हैं. पहले नीतीश ने 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद वे 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. नीतीश के पास भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. इस्तीफे के 6 घंटे बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम समेत 9 लोग शपथ ले रहे हैं. भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं. जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए...

नीतीश कुमार NDA में वापसी कर सकते हैं.BJP और JDU में बात बन गई है.

Image
Bihar Political News:  नीतीश कुमार NDA में वापसी कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, BJP और JDU में बात बन गई है. हालांकि, अभी CM पद पर नीतीश कुमार ही बने रहेंगे. लोकसभा चुनाव तक फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा।Bihar Politics Latest Update: बिहार में जारी सियासी खींचतान और मुलाकातों के बीच आज का दिन काफी अहम हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं. बीजेपी ने आज दिल्ली में बिहार के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. बिहार बीजेपी के नेता प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव समेत कुछ अहम नेता आज दिल्ली पहुंचेंगे और शाम को बीजेपी मुख्यालय में मंथन होगा. बता दें कि पटना से लेकर दिल्ली तक में कई बैठकें हो चुकी हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक बार फिर से BJP और JDU के बीच बात बन सकती है. बहुत मुमकिन है कि नीतीश और बीजेपी के बीच आज गठबंधन का ऐलान हो जाए. हो सकता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने रहें। 'सारे हालात पर हमारी नजर' बिहार में बदलते राजनीतिक हालात पर लोजपा नेता चिराग पासवान की प्रतिक्रिया भी ...

खोदावंदपुर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर बेगुसराय। दिनांक 19 जनवरी को दिन में शिक्षा संवाद कार्यक्रम हुआ था जिसमे विभिन्न जगहों से बच्चे एवं उनके अभिभावक आए हुए थे।जिसमे विद्यालय के प्रधान मधुसूदन पासवान ने कहा कल रात अज्ञात चोरों के द्वारा इस गेट का ताला काट करके और यहां से डेल कंपनी का डेस्कटॉप, माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर और इनवर्टर सामग्री उठा कर ले गए हैं ।  एक सप्ताह पहले हाई कोर्ट के मान्य उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शिक्षा निदेशक का पत्र प्राप्त हुआ कि परिचारक की नाइट गार्ड की ड्यूटी से नहीं ली जाएगी इस बात की सूचना मिलने के बाद चोरों के द्वारा बाहर से भी अभिभावक लोग आए थे अभिभावक लोग के बीच में ही कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा चोरी कर ली गई और दिन में शिक्षा संवाद में जानकारी दी गई थी  यहां पर कंप्यूटर से पढ़ाई हो रही है आईसीटी लैब स्थापित की जा रही है इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवलप किया जा रहा है और जिसे उन्होंने फायदा उठाया और रात 1:00 से 2:00 बजे के बीच में चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।जिसकी सूचना खोदावंदपुर थाना में लिखित आवेदन ...

गंगा स्नान करने गयी महिला की बस की चपेट में आने से हुई मौत।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर खोदावंदपुर,बेगूसराय। गंगा स्नान करने गयी महिला की बस की चपेट में आने से गंगासागर कोलकत्ता में मौत हो गयी.महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड छह निवासी बाबूलाल दास के 65 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी है.घटना के संदर्भ में मृतका के परिजनों ने बताया कि घर से गंगासागर गंगा स्नान करने के लिए गत 11 जनवरी की बीती रात्री बस रिजर्व कर लगभग 60 महिला पुरुष गये हुए थे. गत 15 जनवरी की अहले सुबह गंगा स्नान से वापस लौटने के क्रम में कोलकत्ता के बाबूघाट स्थित गंगासागर, ट्रांजिट कैंप, गेट नंबर दो के समीप रिजर्व बस के ही चालक गाड़ी पीछे कर रहे थे, तभी बस के पीछे खड़ी महिला बस की ठोकर से अचानक गिर गयी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए एसएसकेएम हॉस्पिटल कोलकत्ता में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ इन्द्राणी दास ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोलकत्ता के साउथ पोर्ट थाना के एसआई साधन मंडल ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ...

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे चाचा-भजीता, सरकार की नीतियों का परिणाम है कि बिहार के बच्चे ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां बनेंगे शिक्षक*

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  *बेगूसराय*।  पटना के गांधी मैदान में शनिवार को शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह हुआ। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने 2 लाख से अधिक नौकरी देने की बात की है। बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड में हुए प्रेस वार्ता में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण के सवाल पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि दोनों लोगों को ये बताना चाहिए कि कितने नए लोगों को नौकरी दी गई। दोनों चाचा-भजीता पूरे बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे हैं। ये नई नौकरी नहीं दी गई है, पहले दौर में 1 लाख 25 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया, उसमें आधे से ज्यादा लोग पहले से नियोजित शिक्षक थे, उन्हें राज्यकर्मी बनाया गया। दूसरा, जो आधे बच गए जिन्हें नई नौकरी मिली उनमें करीब-करीब 60 फीसदी लोग, जिसे मुख्यमंत्री भी गिनवा रहे थे कि 11 से ज्यादा अलग-अलग राज्यों के लोग यहां आकर शिक्षक बने हैं, वो थे। ये चाचा-भतीजा की सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे, नाली साफ करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां आकर शिक्ष...

*प्रशांत किशोर ने बिहार में राजनीतिक गिरावट की बताई वजह, बोले- यहां समाज के सही लोगों ने पैसे, बाहुबल या जाति के प्रभाव में या डर से राजनीति छोड़ी

Image
रि पोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर बेगुसराय। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जिले के खोदावंदपुर ब्लॉक में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बिहार में राजनीतिक गिरावट की असल वजह को बताया। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक गिरावट आई है उसकी बड़ी वजह यह है कि यहां समाज के सही लोगों ने पैसे, बाहुबल या जाति के प्रभाव में या उसके डर से राजनीति को छोड़ दिया है, राजनीति से अलग हट गए हैं।  *प्लेटो ने सालों पहले कही थी बात, जिस लोकतंत्र में अच्छे लोग भागीदार नहीं बनते, उस समाज में मूर्ख करता है राज: प्रशांत किशोर*  प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज से सैकड़ों साल पहले ग्रीस के दार्शनिक प्लेटो ने अच्छी बात बताई थी। जिस लोकतंत्र में समाज के अच्छे लोग भागीदार नहीं बनते हैं, वहां लोगों को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि समाज का कोई मूर्ख आदमी राजा बनकर शासन करेगा। बिहार में कमोबेश स्थिति वही है, अच्छे समझदार लोग हैं, सही नीयत वाले लोग हैं वो धन-बल के प्रभाव में, बाहुबल के प्रभाव, जाति के प्रभाव में या डर से क...

*प्रशांत किशोर ने JDU, RJD, BJP पर कसा तंज, बोले- लालू, नीतीश, भाजपा के गठबंधन के राज का अंत होना निश्चित है क्योंकि लोग उससे ऊब चुके हैं।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर बेगूसराय।  जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जेडीयू, आरजेडी और भाजपा पर तंज कसा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं अपने नजरिए से देख रहा हूं कि बिहार की जनता बिल्कुल त्रस्द और व्याकुल है और वो विकल्प खोज रही है। लालू, नीतीश, भाजपा के गठबंधन के राज का अंत होना निश्चित है क्योंकि लोग अब उससे उब चुके हैं। लोगों में छटपटाहट है, वे किसे चुनेंगे ये मैं नहीं जानता हूं लेकिन लोगों में छटपटाहट बहुत ज्यादा है। लोग नया रास्ता चाहते हैं, एक ऐसा रास्ता जिसपर चलकर वे ठगे न जाएं, जिसपर उनका भरोसा है। क्योंकि बिहार में 30, 35, 40 साल की राजनीति से बिहार की जनता त्रस्द हो चुकी है। *परिवर्तन चाहने वालों की संख्या में बिहार में बहुत बड़ी, 2025 के चुनाव देखने को मिलेगा नतीजा: प्रशांत किशोर* प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग ये गलत बात बताते हैं कि यहां पर लोग जातियों से ऊपर नहीं उठेंगे, लोग नहीं समझेंगे। हम भी तो 16 महीनों से बिहार में पैदल चल रहे हैं, 4500 गांवों में गए हैं। हर जाति विशेष के गांवों में गए हैं। मुझे कोई भी ...