खोदावंदपुर सीएचसी में ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन के संबंध में एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर।
खोदावंदपुर, बेगुसराय।
ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावनपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में डब्लू एच ओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ गीतिका शंकर के द्वारा प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम 
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कर्मियों को माइक्रो प्लान के अनुसार निर्धारित सत्र स्थल पर डीयू सर्वे के अनुसार टीकाकरण एवं युवीन पोर्टल पर उसे सर समय संधारण करने का आदेश दिया।मौके पर डॉ गीतिका शंकर के द्वारा बताया गया कि 1 वर्ष से ऊपर का कोई भी बच्चा पेंटा वन अथवा डीपीटी1 से वंचित न रहे. 
मीजल्स रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार को पिछले एक वर्ष का डाटा निकाल कर स्वास्थ्यकेंद्र वार समीक्षा करने का आदेश दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मीजल्स एवं रूबेला डोज़ 1 और 2 से छूटे हुए बच्चों का लाइन लिस्टिंग करते हुए उन्हें प्रतिरक्षित किया जा सके और लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। उक्त अवसर पर जानकारी देते हुए स्वास्थ प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि सभी कर्मियों का प्रि एवं पोस्ट टेस्ट लिया गया.
उक्त बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉक्टर दर्शना कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य बंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची, यूनिसेफ से रंजीत कुमार डब्लू एच ओ के फील्ड मॉनिटर मृत्युंजय कुमार, महिला पर्यवेक्षक का उषा कुमारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावन्दपुर पुलिस ने महेश्वर राय हत्याकांड का किया उद्भेदन, पत्नी और उसके प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया।

खोदावंदपुर सीएचसी के टीम संक्रमित बीमारियो के लक्षण की जांच को लेकर पहुंची घुमंतू समुदाय के बीच।