श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली अक्षत कलश शोभायात्रा

रिपोटर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर/बेगूसराय। 
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को गाजेबाजे के साथ भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गयी. अक्षत कलश शोभायात्रा मेघौल धर्मगाछी चौक से शुरू हुई, जो अमरसिंह स्थान मेघौल, श्रीदुर्गा हाईस्कूल मेघौल चौक होते हुए एम आर डी कॉलेज के रास्ते मलमल्ला गांव का भ्रमण किया.
पुनः वहां से लौटकर मेघौल पेठिया, खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय चौक, बजही, मटिहानी, चकयद्दू, मालपुर, सिनरपुरा, फफौत होते हुए तारा चौक पहुंची, उसके बाद शोभायात्रा एस एच 55 होते हुए बरियारपुर पश्चिमी, सदर बाजार, महावीर चौक, पानी टंकी से मिर्जापुर, बाड़ा पेठिया से गांव का भ्रमण करते हुए बेगमपुर, मोहनपुर, नुरुल्लाहपुर, मौकर्री मुख्य पथ से नारायणपुर, जीरोमाइल, इस्मैला, एबीसी फ्यूल सेंटर से सागीडिह, गोसाइमठ, चलकी चौक, तेतराही, मसुराज, योगीडिह, नागापोखर, बरियारपुर पूर्वी, चकवा, खोदावन्दपुर, मुसहरी विद्यालय के निकट से गांव का भ्रमण करते हुए पुनः खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में संपन्न हो गया.
इस अक्षत कलश शोभायात्रा में समाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार रौशन, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, राजीव कुशवाहा, रवीन्द्र कुमार, उमेश कुमार, राजीव कुशवाहा, रामचन्द्र महतो, विकास भारती, अर्जुन कुमार, अनिल कुशवाहा, संतोष कुमार दास, पिन्टू शर्मा, दीपनारायण सिंह, अरविंद कुमार, घनश्याम कुमार समेत अनेक सनातन धर्म से जुड़ें कार्यकर्ता शामिल थे. इस अक्षत कलश शोभायात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के निर्देश पर एसआई मुंजीत सिंह पुलिस बल के साथ लगातार अक्षत कलश शोभायात्रा में मुस्तैद देखें गये.

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावंदपुर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे चाचा-भजीता, सरकार की नीतियों का परिणाम है कि बिहार के बच्चे ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां बनेंगे शिक्षक*