बेगुसराय कृषि विज्ञान केंद्र में पीपीआर टीकाकरण का उद्घाटन किया गया ।

रिपोटर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर बेगुसराय।
कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय में बुधवार को पीपीआर टीकाकरण का उद्घाटन किया गया जिला पशुपालन पदाधिकारी बेगूसराय डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह, केवीके के प्रभारी डॉक्टर रामपाल, जनप्रतिनिधि ,पूर्व प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य श्री मिथिलेश मिश्रा मजूद थे।
इस मौके पर डॉक्टर राम पाल ने कहा भेड़ एवं बकरी में वायरस द्वारा रोग फैलता है. इसमें बकरियो में बुखार सर्दी दस्त होता है. यह जानलेवा बीमारी है. टीकाकरण ही इसका बचाव है. बेगूसराय जिला के कुल 178700 टीकाकरण का लक्ष्य है. सभी बकरी व भेड़ को एयर टैग के साथ टीकाकरण किया जाएगा।





Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावन्दपुर पुलिस ने महेश्वर राय हत्याकांड का किया उद्भेदन, पत्नी और उसके प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया।

खोदावंदपुर सीएचसी के टीम संक्रमित बीमारियो के लक्षण की जांच को लेकर पहुंची घुमंतू समुदाय के बीच।