कभी पिकनिक स्पॉट रहा करता था दौलतपुर कोठी अब आवारा पशुओं का बना है चारागाह खंडर में तब्दील ।
खोदावंदपुर/बेगूसराय।
कभी पिकनिक स्पॉट के लिए प्रसिद्ध रहा दौलतपुर कोठी अब आवारा पशुओं का चारागाह बन गया है.बताते चलें कि अंग्रेजों के जमाने में अंग्रेज कोठीवाल सीजे एटकिन्स दौलतपुर कोठी में अपने परिवार के साथ रहा करते थे.अंग्रेज कोठीवाल का अनाज भंडारण कक्ष व अन्य आलीशान कोठियाँ आज भी जर्जर हालत में है,जो अतीत की गौरव गाथा की कहानी बयां कर रही है. हर वर्ष एक जनवरी को यहां लोग नववर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने जुटा करते थे. बुढ़ीगंडक नदी के तटबंध के बगल में हरे भरे मैदान में लोग पिकनिक का आनन्द उठाते थे,
परन्तु कालांतर में यह जगह वीरान पड़ा हुआ है.अब अंग्रेज कोठीवाल की यह कोठी भूतबंगला बनी हुई है.दौलतपुर कोठी की जमीन बंजर है, जहां पशुपालक अपने पशुओं को चराने आते हैं.खोदावंदपुर प्रखंड का कभी यह इकलौता पिकनिक स्पॉट रहा जगह अब वीरान पड़ा हुआ है.क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने वर्षों से दौलतपुर कोठी के जर्जर भवन को जीर्णोद्धार किये जाने की मांग सरकार एवं उच्चाधिकारियों से किया है।
Comments
Post a Comment