डाकघर के माध्यम से किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधी योजना की राशि ।

रिपोटर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर/बेगूसराय। किसान सम्मान योजना के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. इस योजना का लाभ अब लाभुक किसानों को डाकघर से माध्यम से मिलेगा.
डाक विभाग द्वारा पत्र में बताया गया है कि किसान सम्मान योजना के लाभुकों को अब इस योजना का लाभ पाने के लिए नजदीक के डाकघर में खाता खुलवाना होगा. खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के अलावे 200 रुपया लगेगा. बताते चलें कि इस योजना के तहत लाभुक किसान के खाते में सालाना 6000 हजार रुपया की सहायता राशि दी जाती है.यह राशि तीन किस्तों में उपलब्ध करायी जाती है.

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावन्दपुर पुलिस ने महेश्वर राय हत्याकांड का किया उद्भेदन, पत्नी और उसके प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया।

खोदावंदपुर सीएचसी के टीम संक्रमित बीमारियो के लक्षण की जांच को लेकर पहुंची घुमंतू समुदाय के बीच।