एल एस डी इण्टरनेशनल स्कूल मेघौल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
खोदावंदपुर/बेगूसराय।
एल एस डी इंटरनेशनल स्कूल मेघौल में शुक्रवार को एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के सचिव राजेश कुमार, विद्यालय के डायरेक्टर विकास कुमार उर्फ जयवर्धन वत्स एवं प्राचार्य शुभम सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, जबकि संचालन शिक्षक विक्रम कुमार ने किया.
इस मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के डायरेक्टर विकास कुमार ने बताया कि नर्सरी से वर्ग अष्टम तक के छात्र छात्राओं के लिए तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें 27 व 28 दिसंबर को विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच आउटडोर एवं इनडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. साथ ही 29 दिसंबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल एवं असफल छात्र छात्राओं को मैडल व प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
वहीं विद्यालय के प्राचार्य शुभम सिन्हा, खेलकूद प्रभारी चंदन कुमार, शिक्षक संतोष कुमार, सौरभ कुमार, अजीत कुमार, शिक्षिका अन्नू कुमारी, पूजा कुमारी, अस्मिता कुमारी आदि ने बच्चों की हौसला अफजाई किया. बताते चलें कि एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम में सुलेख प्रतियोगिता, कैरमबोर्ड, शतरंज, बैटमिटन, खोखो, लुडो, संगीत, चित्रकला आदि इनडोर प्रतियोगिता तथा कबड्डी, गोला फेंक, चक्र फेंक, टॉफी रेस, सुई धागा रेस, गणित दौड़ प्रतियोगिता, ऊंची व लंबी कूद प्रतियोगिता जैसी आउटडोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Comments
Post a Comment