ग्राम कचहरी पंच पद का चुनाव को लेकर त्यारी शुरू ।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर बेगुसराय।
खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र से ग्राम कचहरी के पंच पूनम देवी पति दीपक झा ने कुछ दिनों पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके उपरांत चुनाव आयोग के द्वारा ग्राम कचहरी पंच पद के लिए उप चुनाव कराया जा रहा है.मेघौल पंचायत का वार्ड नं 06 में ग्राम कचहरी पंच पद के लिए नए प्रत्याशी के रूप में मंजू कुमारी पति इंद्रभूषण मिश्र ने नामांकन कराया गया है.
इस प्रकार वार्ड नं 06 में मंजू कुमारी निर्विरोध प्रत्याशी है.प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने भी इस बात का पुष्टि किया है।
खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिपोर्ट ।

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावन्दपुर पुलिस ने महेश्वर राय हत्याकांड का किया उद्भेदन, पत्नी और उसके प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया।

खोदावंदपुर सीएचसी के टीम संक्रमित बीमारियो के लक्षण की जांच को लेकर पहुंची घुमंतू समुदाय के बीच।