डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कामकाज ठप ।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर बेगूसराय।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आहान पर मंगलवार से उप डाकघर मेघौल अंतर्गत सभी शाखा डाकघर के ग्रामीण डाक सेवकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कामकाज ठप पर गया है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के द्वारा गठित टीम कमलेश चंद्र की रिपोर्ट की सिफारिश को अब तक केंद्र सरकार के द्वारा नहीं लागू किए जाने एवं इसके चलते हो रहे ग्रामीण डाक सेवकों की कठिनाइयों को ले संघ के द्वारा बराबर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर हल निकले जाने की कोशिश की गई लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाने पर केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है ।
इस संघ में ग्रामीण डाक सेवक संघ के शाखा डाक पाल सौरव सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा जीडीएस कमेटी की सभी सकारात्मक सिफारिश को जल्द लागू किया जाए सभी रिक्त पदों पर अति शीघ्र भर्ती किया जाए आउटसोर्सिंग बंद कर समय एनपीएस परीक्षा आरंभ किया जाए एनपीएस सिस्टम बंद हो एवं बिना सब्सीट्यूट का किसी भी प्रकार का ट्रेनिंग बंद कर सरकार हम ग्रामीण डाक सेवकों को सभी सुविधा महिया जब तक नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा डाक पाल सौरव सिंह ने यह भी बताया कि अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के द्वारा भारतीय डाक विभाग के सबसे निचले पायदान पर खड़े ग्रामीण डाक सेवकों डाकिया एवं एमटीएस कर्मियों के साथ सरकार का हमेसा से सौतेला व्यवहार रहा है।
 जिसको देखते हुए संघ के केंद्रीय नेतृत्व में आहान पर देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है । इस मौके पर उपस्थित डाकपाल सौरभ सिंह,शाखा डाकपाल देवनारायण राय,सहायक डाकपाल राजा बाबू,डाक सेवक शंकर महतो, डाक वितरक मोहम्मद मुस्तकीम , शाखा डाकपाल शंभू महतो,शाखा डाकपाल मुकेश कुमार यादव हड़ताल में मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति केतीन बच्चों ने 10 ₹ महीने जमाकर जन्माष्टमी की शुरुआत 2010 में किया।

खोदावंदपुर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे चाचा-भजीता, सरकार की नीतियों का परिणाम है कि बिहार के बच्चे ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां बनेंगे शिक्षक*