गंगा स्नान करने गयी महिला की बस की चपेट में आने से हुई मौत।
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर खोदावंदपुर,बेगूसराय। गंगा स्नान करने गयी महिला की बस की चपेट में आने से गंगासागर कोलकत्ता में मौत हो गयी.महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड छह निवासी बाबूलाल दास के 65 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी है.घटना के संदर्भ में मृतका के परिजनों ने बताया कि घर से गंगासागर गंगा स्नान करने के लिए गत 11 जनवरी की बीती रात्री बस रिजर्व कर लगभग 60 महिला पुरुष गये हुए थे. गत 15 जनवरी की अहले सुबह गंगा स्नान से वापस लौटने के क्रम में कोलकत्ता के बाबूघाट स्थित गंगासागर, ट्रांजिट कैंप, गेट नंबर दो के समीप रिजर्व बस के ही चालक गाड़ी पीछे कर रहे थे, तभी बस के पीछे खड़ी महिला बस की ठोकर से अचानक गिर गयी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए एसएसकेएम हॉस्पिटल कोलकत्ता में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ इन्द्राणी दास ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोलकत्ता के साउथ पोर्ट थाना के एसआई साधन मंडल ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ...