Posts

गंगा स्नान करने गयी महिला की बस की चपेट में आने से हुई मौत।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर खोदावंदपुर,बेगूसराय। गंगा स्नान करने गयी महिला की बस की चपेट में आने से गंगासागर कोलकत्ता में मौत हो गयी.महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड छह निवासी बाबूलाल दास के 65 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी है.घटना के संदर्भ में मृतका के परिजनों ने बताया कि घर से गंगासागर गंगा स्नान करने के लिए गत 11 जनवरी की बीती रात्री बस रिजर्व कर लगभग 60 महिला पुरुष गये हुए थे. गत 15 जनवरी की अहले सुबह गंगा स्नान से वापस लौटने के क्रम में कोलकत्ता के बाबूघाट स्थित गंगासागर, ट्रांजिट कैंप, गेट नंबर दो के समीप रिजर्व बस के ही चालक गाड़ी पीछे कर रहे थे, तभी बस के पीछे खड़ी महिला बस की ठोकर से अचानक गिर गयी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए एसएसकेएम हॉस्पिटल कोलकत्ता में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ इन्द्राणी दास ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोलकत्ता के साउथ पोर्ट थाना के एसआई साधन मंडल ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ...

BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे चाचा-भजीता, सरकार की नीतियों का परिणाम है कि बिहार के बच्चे ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां बनेंगे शिक्षक*

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  *बेगूसराय*।  पटना के गांधी मैदान में शनिवार को शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह हुआ। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने 2 लाख से अधिक नौकरी देने की बात की है। बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड में हुए प्रेस वार्ता में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण के सवाल पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि दोनों लोगों को ये बताना चाहिए कि कितने नए लोगों को नौकरी दी गई। दोनों चाचा-भजीता पूरे बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे हैं। ये नई नौकरी नहीं दी गई है, पहले दौर में 1 लाख 25 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया, उसमें आधे से ज्यादा लोग पहले से नियोजित शिक्षक थे, उन्हें राज्यकर्मी बनाया गया। दूसरा, जो आधे बच गए जिन्हें नई नौकरी मिली उनमें करीब-करीब 60 फीसदी लोग, जिसे मुख्यमंत्री भी गिनवा रहे थे कि 11 से ज्यादा अलग-अलग राज्यों के लोग यहां आकर शिक्षक बने हैं, वो थे। ये चाचा-भतीजा की सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे, नाली साफ करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां आकर शिक्ष...

*प्रशांत किशोर ने बिहार में राजनीतिक गिरावट की बताई वजह, बोले- यहां समाज के सही लोगों ने पैसे, बाहुबल या जाति के प्रभाव में या डर से राजनीति छोड़ी

Image
रि पोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर बेगुसराय। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जिले के खोदावंदपुर ब्लॉक में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बिहार में राजनीतिक गिरावट की असल वजह को बताया। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक गिरावट आई है उसकी बड़ी वजह यह है कि यहां समाज के सही लोगों ने पैसे, बाहुबल या जाति के प्रभाव में या उसके डर से राजनीति को छोड़ दिया है, राजनीति से अलग हट गए हैं।  *प्लेटो ने सालों पहले कही थी बात, जिस लोकतंत्र में अच्छे लोग भागीदार नहीं बनते, उस समाज में मूर्ख करता है राज: प्रशांत किशोर*  प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज से सैकड़ों साल पहले ग्रीस के दार्शनिक प्लेटो ने अच्छी बात बताई थी। जिस लोकतंत्र में समाज के अच्छे लोग भागीदार नहीं बनते हैं, वहां लोगों को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि समाज का कोई मूर्ख आदमी राजा बनकर शासन करेगा। बिहार में कमोबेश स्थिति वही है, अच्छे समझदार लोग हैं, सही नीयत वाले लोग हैं वो धन-बल के प्रभाव में, बाहुबल के प्रभाव, जाति के प्रभाव में या डर से क...

*प्रशांत किशोर ने JDU, RJD, BJP पर कसा तंज, बोले- लालू, नीतीश, भाजपा के गठबंधन के राज का अंत होना निश्चित है क्योंकि लोग उससे ऊब चुके हैं।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर बेगूसराय।  जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जेडीयू, आरजेडी और भाजपा पर तंज कसा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं अपने नजरिए से देख रहा हूं कि बिहार की जनता बिल्कुल त्रस्द और व्याकुल है और वो विकल्प खोज रही है। लालू, नीतीश, भाजपा के गठबंधन के राज का अंत होना निश्चित है क्योंकि लोग अब उससे उब चुके हैं। लोगों में छटपटाहट है, वे किसे चुनेंगे ये मैं नहीं जानता हूं लेकिन लोगों में छटपटाहट बहुत ज्यादा है। लोग नया रास्ता चाहते हैं, एक ऐसा रास्ता जिसपर चलकर वे ठगे न जाएं, जिसपर उनका भरोसा है। क्योंकि बिहार में 30, 35, 40 साल की राजनीति से बिहार की जनता त्रस्द हो चुकी है। *परिवर्तन चाहने वालों की संख्या में बिहार में बहुत बड़ी, 2025 के चुनाव देखने को मिलेगा नतीजा: प्रशांत किशोर* प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग ये गलत बात बताते हैं कि यहां पर लोग जातियों से ऊपर नहीं उठेंगे, लोग नहीं समझेंगे। हम भी तो 16 महीनों से बिहार में पैदल चल रहे हैं, 4500 गांवों में गए हैं। हर जाति विशेष के गांवों में गए हैं। मुझे कोई भी ...

बेगुसराय कृषि विज्ञान केंद्र में पीपीआर टीकाकरण का उद्घाटन किया गया ।

Image
रिपोटर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर बेगुसराय। कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय में बुधवार को पीपीआर टीकाकरण का उद्घाटन किया गया जिला पशुपालन पदाधिकारी बेगूसराय डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह, केवीके के प्रभारी डॉक्टर रामपाल, जनप्रतिनिधि ,पूर्व प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य श्री मिथिलेश मिश्रा मजूद थे। इस मौके पर डॉक्टर राम पाल ने कहा भेड़ एवं बकरी में वायरस द्वारा रोग फैलता है. इसमें बकरियो में बुखार सर्दी दस्त होता है. यह जानलेवा बीमारी है. टीकाकरण ही इसका बचाव है. बेगूसराय जिला के कुल 178700 टीकाकरण का लक्ष्य है. सभी बकरी व भेड़ को एयर टैग के साथ टीकाकरण किया जाएगा।

श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली अक्षत कलश शोभायात्रा

Image
रिपोटर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर/बेगूसराय।  आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को गाजेबाजे के साथ भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गयी. अक्षत कलश शोभायात्रा मेघौल धर्मगाछी चौक से शुरू हुई, जो अमरसिंह स्थान मेघौल, श्रीदुर्गा हाईस्कूल मेघौल चौक होते हुए एम आर डी कॉलेज के रास्ते मलमल्ला गांव का भ्रमण किया. पुनः वहां से लौटकर मेघौल पेठिया, खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय चौक, बजही, मटिहानी, चकयद्दू, मालपुर, सिनरपुरा, फफौत होते हुए तारा चौक पहुंची, उसके बाद शोभायात्रा एस एच 55 होते हुए बरियारपुर पश्चिमी, सदर बाजार, महावीर चौक, पानी टंकी से मिर्जापुर, बाड़ा पेठिया से गांव का भ्रमण करते हुए बेगमपुर, मोहनपुर, नुरुल्लाहपुर, मौकर्री मुख्य पथ से नारायणपुर, जीरोमाइल, इस्मैला, एबीसी फ्यूल सेंटर से सागीडिह, गोसाइमठ, चलकी चौक, तेतराही, मसुराज, योगीडिह, नागापोखर, बरियारपुर पूर्वी, चकवा, खोदावन्दपुर, मुसहरी विद्यालय के निकट से गांव का भ्रमण करते हुए पुनः खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में संपन्न हो गया. इस अक्षत कल...

खोदावन्दपुर पुलिस ने महेश्वर राय हत्याकांड का किया उद्भेदन, पत्नी और उसके प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया।

Image
रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर  खोदावंदपुर/बेगूसराय।  अपने ससुराल फफौत गांव में महेश्वर राय की हुई हत्याकांड का उद्भेदन हो गया है. पुलिस कार्यालय बेगूसराय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 7 जनवरी की रात अपने ससुराल आये समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन वार्ड दस निवासी राम प्रवेश राय के 25 वर्षीय पुत्र महेश्वर राय की गला दबाकर हत्या उसकी पत्नी रानी कुमारी उर्फ रानी राज ने अपने प्रेमी नरहन निवासी मोहम्मद मंसुर के पुत्र मोहम्मद शहजाद उर्फ टेनी के सहयोग से कर दिया गया. रिल्स विडियो बनाने का विरोध करने के कारण पत्नी ने अपनी पति की निर्मम हत्या कर दी. बताते चलें कि खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने आरोपी पत्नी रानी कुमारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. आरोपी शहजाद उर्फ टेनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.